केप टाउन
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किए गए। राष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी दी कि वे हल्के लक्ष्णों के लिए इलाज करा रहे हैं। रामाफोसा वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। ठीक होने तक वे सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। तब तक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी उप राष्ट्रपति डेविड मबूजा निभाएंगे।
केप टाउन में एक कार्यक्रम से लौटने के बाद रामाफोसा की तबीयत खराब होनी शुरू हुई, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। पिछले महीने ओमिक्रॉन वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही डिटेक्ट किया गया था। इस वैरिएंट के ज्यादा संक्रामक होने की खबरों के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया।
ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच ब्रिटेन ने वायरस अलर्ट लेवल बढ़ाया
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, इसके चलते कोरोना के अलर्ट लेवल को 3 से बढ़ाकर 4 कर दिया गया है। इसकी जानकारी ब्रिटिश चीफ मेडिकल ऑफिसर्स ने दी है। अपने बयान में अधिकारियों ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने से पब्लिक और हेल्थकेयर सर्विस पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है।
मेडिकल ऑफिसर्स के मुताबिक, शुरुआती नतीजे बताते हैं कि ओमिक्रॉन डेल्टा से अधिक तेजी से फैल रहा है और वैक्सीन इसे रोक पाने में नाकाम है। ऐसे में लोगों को मास्क लगाना चाहिए, नियमित रूप से कोरोना टेस्ट कराना चाहि और लक्षण दिखने पर आइसोलेशन में रहें।

