Sunday, December 21

प्लास्टिक सर्जरी को लेकर लोगों में बढ़ रही दीवानगी

प्लास्टिक सर्जरी को लेकर लोगों में बढ़ रही दीवानगी


नई दिल्ली
प्लास्टिक सर्जरी को लेकर दुनिया भर में लोगों में दीवानगी बढ़ रही है। ब्राजील और अमेरिका इस मामले में सबसे आगे हैं। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जरी (आईएसएपीएस) की रिपोर्ट कहती है कि प्लास्टिक सर्जरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आईएसएपीएस की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में साल भर में 11.36 मिलियन मामले प्लास्टिक सर्जरी के हुए हैं। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जरी (आईएसएपीएस) की रिपोर्ट के अनुसार 2018 के मुकाबले इन मामलों में 7.1 फीसद की बढ़ोतरी हुई है तो 2015 के बनिस्पत प्लास्टिक सर्जरी के मामलों में 20.6 प्रतिशत का ईजाफा हुआ है। इसके अतिरिक्त 2019 में 13.6 मिलियन मामले प्लास्टिक सर्जरी के नॉन सर्जिकल हुए है। प्लास्टिक सर्जरी कराने वाले देशों में ब्राजील सबसे आगे हैं। आईएसएपीएस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में 1,493,673मामले प्लास्टिक सर्जरी के हुए। दुनिया भर में हुए प्लास्टिक सर्जरी के मामलों में ब्राजील का शेयर 13.1 प्रतिशत है। ब्राजील के बाद इस मामले में दूसरा नंबर अमेरिका का आता है। अमेरिका में 2019 में 1,351,917 मामले प्लास्टिक सर्जरी के हुए। दुनिया भर में हुए प्लास्टिक सर्जरी के मामलों में अमेरिका का शेयर 11.9 प्रतिशत है। भारत में 2019 में 394,728 मामले प्लास्टिक सर्जरी के हुए। विश्व भर में हुए प्लास्टिक सर्जरी के केसों में भारत का शेयर 3.5 फीसद का है। रुस, जर्मनी और इटली में प्लास्टिक सर्जरी के क्रमश: 483,152, 336,244 और 314,432 मामले हुए।

आईएसएपीएस की रिपोर्ट कहती है कि दुनिया भर में सबसे अधिक प्लास्टिक सर्जरी के मामले ब्रेस्ट आगमेंटेशन के आए हैं। विश्व भर में 2019 में इसके 1,795,551 मामले इससे जुड़े आए। लिपोसेक्शन के मामले दुनिया भर में 1,704,786 आए। आईलिड सर्जरी, एबडोमिनोप्लास्टी, रिनोप्लास्टी, फेसलिफ्ट के क्रमश: 1,259,839, 924,031, 821,890 और 448,485 आए। दुनिया भर के 25 फीसद प्लास्टिक सर्जन अमेरिका और ब्राजील में है। इस मामले में तीसरे नंबर पर चीन, चौथे पर जापान और पांचवें पर कोरिया है।

चीन में भी बढ़ा क्रेज
चीन में प्लास्टिक सर्जरी का बाजार लगातार बढ़ रहा है। चाइनीज मार्केट रिसर्च फर्म आईमीडिया के मुताबिक 2020 में चीन में 1.52 करोड़ लोगों ने ऐसी सर्जरी कराई। डैक्सू कंसल्टिंग के मुताबिक प्लास्टिक सर्जरी के मामले में चीन दुनिया का दूसरा बड़ा बाजार है। इस बाजार की नेट वर्थ 14 अरब डॉलर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *