Thursday, December 25

एलिस्टेयर कुक ने बेन स्टोक्स और जैक लीच के खराब प्रदर्शन पर दिया रिएक्शन, कहा- हैरान नहीं हूं

एलिस्टेयर कुक ने बेन स्टोक्स और जैक लीच के खराब प्रदर्शन पर दिया रिएक्शन, कहा- हैरान नहीं हूं


नई दिल्ली
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच के साथ पहले चोट और फिर मेंटल हेल्थ के कारण करीब छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई। हालांकि उनकी यहां वापसी काफी फीकी रही। गाबा मैदान पर स्टोक्स कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सस्ते में चलते बने। उन्होंने मैच की पहली पारी में केवल 5 और दूसरी पारी में 14 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में स्टोक्स कुछ खास नहीं कर सके। उनके इस प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा है कि उन्हें ऐसे प्रदर्शन पर बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई है। 'द टाइम्स' को लिखे अपने कॉलम में कुक ने कहा, ''गेंदबाजों की कुछ ऐसी ही कहानी है। न तो जैक लीच, बेन स्टोक्स और ना ही अन्य किसी ने इंग्लिश समर में पर्याप्त गेंदबाजी की थी, इसलिए हमें गेंद के साथ उनके संघर्ष से हैरान नहीं होना चाहिए।'' ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान लीच और स्टोक्स गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए। दोनों ने मिलकर 25 ओवर बॉलिंग की और 167 रन खर्च कर डाले। इस दौरान एकमात्र सफलता जैक लीच को मार्नस लाबुशेन के रूप में हासिल हुई।

इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ही दिन 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी 297 रनों पर समाप्त हुई, जिसकी वजह से मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मात्र 20 रनों का लक्ष्य मिला। टीम ने इस लक्ष्य को विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मार्कस हैरिस 9 और मार्नस लाबुशेन बिना खाता खोले नाबाद लौटे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड मैदान पर खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 16 दिसंबर से होनी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *