Sunday, December 28

पीएम मोदी ने लोगों से मांगा स्‍वच्‍छता, सृजन और आत्‍म निर्भर भारत का संकल्‍प

पीएम मोदी ने लोगों से मांगा स्‍वच्‍छता, सृजन और आत्‍म निर्भर भारत का संकल्‍प


नई दिल्‍ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र लगातार अपनी सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने और अपने नए रंग-रूप को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। करीब 352 वर्ष बाद वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम नया रूप दुनिया के सामने आया है। आज पीएम मोदी इसको जनता को समर्पित किया। इस मौके पर उन्‍होंने करीब 50 मिनट का संबो‍धन भी दिया। उन्‍होंने इस कारिडोर को बनाने वाले श्रमिकों को भी धन्‍यवाद दिया, जिन्‍होंने 35 माह में इसको पूरा किया। इस दौरान उन्‍होंने पूर्व की सरकारों और इतिहास की गर्त में समा चुके आतताइयों का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि काशी में यहां के कोतवाल की इजाजत के बिना कुछ नहीं हो सकता है। कोई बड़ा होगा तो वो अपने घर का होगा। यहां पर बाबा विश्‍वनाथ की इजाजत के बिना पत्‍ता भी नहीं हिलता है। पीएम मोदी शाम को गंगा घाट की आरती में भी शामिल होंगे।  यूपी को आज मिलने वाली सौगात के गवाह देश के 150 से अधिक धर्माचार्य, संत-महंत व प्रबुद्धजन बने। इसके अलावा इसमें आम आदमी और दूसरे नेता भी जुड़े। भाजपा शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी आज इसमें शामिल हुए। इस पल का सभी को इंतजार था। ये करीब 5,27,730 वर्ग फीट में फैला है। जन आस्था के शीर्ष केंद्र के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से पूरे देश को जोडऩे के लिए 51,000 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन तैयार की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *