Sunday, December 28

वर्ष 2022 में पहले हफ्ते में विभागों के साथ मैराथन बैठकें करेंग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

वर्ष 2022 में पहले हफ्ते में विभागों के साथ मैराथन बैठकें करेंग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्ष 2022 में पहले हफ्ते में विभागों के साथ मैराथन बैठकें करेंगे। इन बैठकों में मंत्रियों के साथ उनके विभाग प्रमुखों को बुलाया गया है। बैठकों में विभागों के कामकाज की समीक्षा के साथ उनके नवाचारों और बेस्ट प्रेक्टिसेस के साथ सीएम की प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी। इसमें मिशन 2023 के रोडमैप और नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर भी सरकार का फोकस दिखाई देगा।
सीएम चौहान के वर्ष 2022 में जनवरी में विभागीय समीक्षा बैठकों का समय और     तारीख भी तय हो गई है। इन समीक्षा बैठकों का दौर तीन जनवरी से शुरू होगा जो सात जनवरी तक चलेगा। इसमें सभी विभागों का प्रजेंटेशन होगा जिसमें आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के तहत वर्ष 2022 के लिए विभाग की कार्ययोजना, मुख्यमंत्री की घोषणा और प्राथमिकताओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में विभाग के मंत्री, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
सबसे पहले तीन जनवरी को राजस्व संग्रहण, कानून व्यवस्था से जुड़े विभागों की समीक्षा होगी जिसमें वित्त,  गृह, जेल, वाणिज्यिक कर, राजस्व, सामान्य प्रशासन, खेल एवं युवक कल्याण, परिवहन, वन और श्रम विभागों की समीक्षा बैठकें होना शामिल है।
उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विधि एवं विधायी, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, सहकारिता, कृषि, मछुआ कल्याण, पशुपालन, ऊर्जा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगरीय विकास एवं आवास, सामाजिक न्याय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, लोक निर्माण, स्कूल शिक्षा, विमानन, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास, पर्यटन और संस्कृति।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास।
पीएचई, उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन, जनसंपर्क, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, खनिज साधन, पर्यावरण और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन की समीक्षा बैठकें होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *