Monday, December 29

इजरायल-यूएई की नई दोस्ती क्या गुल खिलाएगी, पीएम नेफ्टाली बेनेट का हुआ जोरदार स्वागत

इजरायल-यूएई की नई दोस्ती क्या गुल खिलाएगी, पीएम नेफ्टाली बेनेट का हुआ जोरदार स्वागत


अबूधाबी
क्या इजरायल और खाड़ी देशों के बीच संबंध बहाल हो रहे हैं? या फिर यह ईरान को न उभरने देने के लिए इजरायली प्रधानमंत्री की सोची-समझी रणनीति है। इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट संयुक्त अमीरात के दौरे पर हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई इजरायली प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर पहुंचा है। यहां पर उनका जोरदार स्वागत भी हुआ है। इस दौरान वह द्विपक्षीय चर्चाओं के साथ-साथ यूएई के शासक से ईरान पर भी बातचीत करेंगे। एक इजरायली राजदूत ने इस बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि खाड़ी देशों के लिए इजरायल हमेशा से अछूत जैसा रहा है। लेकिन नए बनते समीकरणों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी का ध्यान खींचा है। वैसे इसके पीछे अमेरिका ही है, जिसने पिछले साल अब्राहम समझौते के जरिए यह नया समीकरण तैयार किया है।

ईरान से है कट्टर दुश्मनी
इजरायल और ईरान के बीच कट्टर दुश्मनी रही है। साल 2015 में इजरायल ने वैश्विक शक्तियों और ईरान के बीच परमाणु समझौते का पुरजोर विरोध किया था। माना जा रहा है कि ईरान के साथ वैश्विक शक्तियों द्वारा न्यूक्लियर डील शुरू करने की कोशिशों ने इजरायल के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हैं। वहीं एक अमेरिकी दल भी इसी हफ्ते यूएई के दौरे पर आने वाला है। माना जा रहा है कि इस दौरान यह यूएई के बैंकों को ईरानी प्रतिबंधों का अनुपान न करने पर चेतावनी दे सकते हैं।

ईरान की चर्चा
हालांकि बेनेट की यात्रा को दोनों देशों के बीच सामाजिक और आर्थिक संबंध सुधारने की यात्रा का नाम दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद अबूधाबी में इजरायली राजदूत आमिर हायक ने कहाकि बेनेट और अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद के बीच ईरान का मुद्दा जरूर उठेगा। वहीं इजरायली अखबार हायोम ने बेनाम अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि इस बात की पूरी उम्मीद है कि इजरायली प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद के सामने ईरान से आयातित मिलिशिया और ड्रोन की चर्चा जरूर करेंगे। हालांकि हायक ने यह भी कहाकि इजरायली प्रधानमंत्री यहां सिर्फ ईरान के मुद्दे पर बात करने के लिए नहीं आए हैं।

नए दोस्त के साथ व्यापार भी नजर
इजरायल ने पिछले महीने खाड़ी देशों के साथ ईरान के खिलाफ संयुक्त रक्षा अभियान शुरू किया है। हायक ने कहाकि यूएई को मिलिट्री सामान बेचने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि इजरायली इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर अभी बात होनी है। हायक ने कहाकि इजरायल नए दोस्त के साथ सहयोग के लिए तैयार है। हम उन्हें लंबे समय के सहयोगी के रूप में देख रहे हैं। इजरायली राजदूत के मुताबिक इजरायल-यूएई द्विपक्षीय व्यापार केवल 2021 में करीब 500 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। 2020 में यह महज 125 बिलियन डॉलर था। भविष्य में इसके और तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *