Monday, December 29

हाथरस: कारोबारी के घर लूट से आक्रोश, पुलिस को दो दिन का समय

हाथरस: कारोबारी के घर लूट से आक्रोश, पुलिस को दो दिन का समय


हाथरस
सासनी कस्बा के रामलीला मैदान के बराबर शनिवार की रात कारोबारी के यहां लाखों की लूट से व्यापारी आक्रोशित हैं। इस घटना को लेकर सोमवार को कस्बा के व्यापारी कोतवाली पहुंचे। वहां सीओ रुचि गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र गौतम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए पर्दाफाश के लिए दो दिन का समय दिया है। पुलिस अभी तक बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। कोतवाली पहुंचकर व्यापारियों ने एसपी के नाम संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता को देते हुए मांग की कि एक माह से सासनी में बढ़ रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। डकैती की घटना को डकैती में दर्ज कराया जाए। पीड़ित मनोज कुमार अग्रवाल को सरकारी मुआवजा दिलवाया जाए। कस्बा के व्यापारियों की जान माल की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएं। दो दिन के अंदर डकैती की घटना का पर्दाफाश किया जाए। कस्बा में पुलिस गश्त तेज कराई जाए। कुछ स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात की जाए। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के अंदर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापार मंडल अग्रिम कार्रवाई के लिए बाध्य होगा।

कस्बा से सटी संजय कालोनी निवासी मनोज अग्रवाल शनिवार की रात अपने परिवार के साथ घर पर सोए हुए थे। वह पारले बिस्कुट ब्रेड के थोक व्यापारी है। शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने छत के रास्ते जंगला काटकर घर में घुस आए और ग्रह स्वामी मनोज अग्रवाल को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। पत्नी गुंजन के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिवार में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। बदमाश घर का सामान लूट कर फरार हो गए थे। ज्ञापन देने वालों में निर्देश वार्ष्णेय, हरीशंकर वार्ष्णेय, गिरीश वार्ष्णेय, प्रशांत गर्ग, नीरज अग्रवाल, ओम प्रकाश चौधरी, भगवती प्रसाद कुशवाह, वकील वार्ष्णेय, मोहन लाल सर्राफ, सत्य प्रकाश शर्मा, लालता प्रसाद माहौर, कृष्ण कुमार गुप्ता, ममतेश वार्ष्णेय, अतीश, राहुल वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय व्यापारी शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *