रायपुर
मसीह समाज के लोग क्रिसमस की तैयारियों में जुट गए है और इस रविवार को सद्भावा रैली निकाली जाएगी जिसमें बिशप, आर्च बिशप के साथ सभी धर्मों के गुरु खुली जीप पर सवार होकर शांति, सद्भावना का संदेश देंगे। इस दौरान यूनाइटेड पास्टर्स फैलोशिप के अध्यक्ष पास्टर राजेश गार्डिया विशेष रूप से शामिल होंगे।
रैली के संयोजक जॉन राजेश पाल ने बताया कि अब तक बिलिवर्स चर्च, सेंट पॉल्स कैथेड्रल, पीवायएफ, संडे स्कूल, महिला सभा, 96 यूथ बैच, भावे नगर संडे स्कूल, कुंडूख उरांव समाज आदि ने झांकियां लाने की सहमति दी है। बड़ी झांकियां पहले से ही सुभाष स्टेडियम के पास पहुंचेंगी। 11.30 बजे सभी झांकियां एक साथ नलघर चौक से निकलेंगी और इस दौरान झांकियों, नारों और कैरोल गायन में क्रिसमस का संदेश देंगे। सभी लोग लाल मास्क लगाएंगे और ड्रेस कोड में सफेद, हरा व लाल क्रिसमस के कलर्स वाले कपड़े पहनेंगे। सांताक्लाज रास्तेभर चाकलेट बांटेंगे। सद्भावना महारैली में बिशप, आर्च बिशप के साथ सभी धर्मों के गुरु खुली जीप पर सवार होकर शांति, सद्भावना का संदेश देंगे। रैली सालेम स्कूल से नलघर चौक, छोटापारा, कोतवाली थाना, कालीबाड़ी, महिला थाना होते हुए वापस सालेम स्कूल पहुंचकर समाप्त होगी।

