Monday, December 1

बुधवार स्पेशल याचिंग कैम्प का आखरी दिन

बुधवार स्पेशल याचिंग कैम्प का आखरी दिन


भोपाल

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 1 एमपी नौ-सेना इकाई एनसीसी द्वारा आठ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए आयोजित ऑल इंडिया स्पेशल याचिंग कैम्प नेवल सैनिक नोड के प्रशिक्षण शिविर का 15 दिसंबर 2021 को आखरी दिन है। कैम्प कमांडेंट कमांडर ओ.पी. शर्मा ने बताया कि 8 दिसंबर से आठ दिवसीय कैम्प भोपाल के खानूगाँव आयोजित है। कैम्प में प्रशिक्षण के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी प्रतिदिन आयोजित की जा रही है। बेस्ट परफॉर्मर पुरस्कृत होगें।

कैम्प कमांडेंट कमांडर ओ.पी. शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया स्पेशल याचिंग कैम्प में बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ एनसीसी संचालनालयों के 24 कैडेट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कैम्प के दौरान स्वीमिंग, ईपी सेलिंग बोट और सेलिंग प्रशिक्षण के साथ याचिंग प्रैक्टिस कराई जा रही है। याचिंग एसोसिएटर ऑफ इंडिया के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रशिक्षण मास्टर चीफ नायक एवं सीपीओ विपिन मिश्रा द्वारा दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में नौ-सेना कैडेट्स को याचिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया लेवल 1,2,3 सर्टीफिकेट प्रदान किया जायेगा। शिविर में आयोजित खेल प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण, रंगोली, ड्रॉइंग, बोट पुलिस रस्साकसी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को शिविर के अंतिम दिन पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *