Sunday, December 21

दूरसंचार सुविधा योजनाओ की सुविधा बढाने पर हुई चर्चा

दूरसंचार सुविधा योजनाओ की सुविधा बढाने पर हुई चर्चा


भिलाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र और बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच 13 दिसंबर 2021 को इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी कॉन्फ्रेंस हॉल में सुचारू, निर्बाध और किफायती टेलीफोन सेवाएं प्रदान करने के लिए बीएसपी-टाउनशिप और परिधीय क्षेत्र में बीएसपी की मौजूदा लैंडलाइन टेलीफोन लाइन को बीएसएनएल लैंडलाइन सीयूजी टेलीफोन के साथ बदलने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और उनकी टीम जिसमें सीजीएम (इलेक्ट्रिकल), पीके सरकार, सीजीएम (रावघाट), समीर स्वरूप, जीएम (टेलीकॉम) प्रकाश, जीएम (एलए एंड पीआर) जैकब कुरियन शामिल हैं, ने विवेक बंजल, निदेशक, सीएफए, बीएसएनएल बोर्ड, नई दिल्ली और उनकी टीम जिसमें पीके सिंह, सीजीएम, बीएसएनएल, सीजी सर्कल, वीके छाबलानी, पीजीएम, सीएफए सर्कल कार्यालय और टीके मरकाम, जीएम (बीए) बीएसएनएल, रायपुर शामिल हैं से इस बदलाव के तौर-तरीकों पर गहन विचार-विमर्श किया।

सुचारू, निर्बाध और किफायती टेलीफोन सेवाएं प्रदान करने के लिए बीएसपी-टाउनशिप और परिधीय क्षेत्र में बीएसपी के मौजूदा लैंडलाइन टेलीफोन को बीएसएनएल लैंडलाइन सीयूजी टेलीफोन के साथ प्रतिस्थापित किया जाएगा। जिससे बीएसएनएल केबल नेटवर्क के माध्यम से जो पूरे टाउनशिप और टाउनशिप के बाहर फैला हुआ है भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों को शहर के अंदर और बाहर दोनों जगह सहज, अबाधित और किफायती टेलीफोन सेवाएं प्राप्त होंगी। बीएसएनएल योजना के अनुसार बिना अतिरिक्त शुल्क के पैन-इंडिया दूरसंचार सुविधा प्राप्त हो सकेगा। हालांकि भिलाई स्टील प्लांट के दूरसंचार विभाग द्वारा टाउनशिप, अस्पतालों और तालपुरी निदेशक बंगलों में अन्य संचार सेवाओं जैसे सीसीटीवी, वीडियो कॉन्फ्रेंस आदि सेवाओं को जारी रखेगा।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट खान क्षेत्र और दल्ली-राजहरा से रावघाट रेलवे लाइन क्षेत्र में बीएसएनएल 4जी टावरों की योजना और प्रावधान के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई। यह कच्चे माल के परिवहन के संबंध में निर्बाध संचार को सक्षम करेगा। इसके स्थापित होने पर इस क्षेत्र में निर्बाध संचार सुविधा से समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास गतिविधियों को मदद मिलेगी। बीएसपी और परिधीय क्षेत्र में बेहतर संचार सुविधा की सुविधा के लिए भिलाई स्टील प्लांट, टाउनशिप और परिधीय क्षेत्रों के अंदर 4जी कवरेज के उन्नयन की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। 4जी सुविधा के माध्यम से बेहतर संचार हेतु बीएसपी प्रबंधन को अपने कर्मचारियों के लिए मोबाइल सेवा के कवरेज का विस्तार करने में सक्षम बनाएगा।

बीएसपी के निदेशक प्रभारी और निदेशक, सीएफए, बीएसएनएल ने भिलाई और इसके खान क्षेत्र में संचार सेवाओं और सुविधाओं में वृद्धि का अध्ययन करने के लिए बीएसएनएल और बीएसपी की एक संयुक्त टास्क फोर्स बनाने पर सहमति व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *