भोपाल
ऊर्जा हमारे जीवन की अनिवार्य आवश्यकता है। ऊर्जा ने विभिन्न रूपों में हमारी जीवन-शैली में महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। इन विभिन्न रूपों में बिजली ऊर्जा का वह प्रकार है जो सबको सुगमता से हर कहीं उपलब्ध और सुलभ है। यही कारण है कि ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोतों को भी बिजली के रूप में बदलकर उसका उपयोग प्रकाश, यातायात, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कृषि जैसी मूलभूत आवश्कताओं के साथ मनोरंजन, दूरसंचार एवं पर्यटन जैसे सुख-साधन में भी किया जा रहा है। यह संदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्मिकों को प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने जारी किया है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर कम्पनी के प्रबंध संचालक मिश्रा ने गोविंदपुरा स्थित कम्पनी मुख्यालय में कार्मिकों को बिजली बचत के लिए प्रेरणा देने हेतु शपथ दिलाई। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) दिलीप कुमार कापसे सहित कम्पनी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

