लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ सरकार अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के बजट पेश करने के दौरान ही कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी के विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे। इनकी मांग लखीमपुर खीरी कांड में एसआइटी रिपोर्ट पर चर्चा की है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों (अप्रैल से जुलाई) के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी विधानसभा में प्रस्तुत किया। आज विधान सभा की कार्यवाही शुरु होते ही समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के सदस्य लखीमपुर खीरी केस की एसआइटी जांच रिपोर्ट पर चर्चा कराने और गृह राज्यमंत्री टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर वेल में आकर नारेबाजी हंगामा करने लगे। इनके हंगामे के बीच ही संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने द्वितीय अनुपूरक बजट, अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान पेश किया। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर कैबिनेट बैठक के बाद इस बजट को मंजूरी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट की अहम बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। यह अनुपूरक बजट गुरुवार को विधानसभा में पेश होगा।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इसके बाद सदन में इसे पेश किया गया। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार चालू वित्तीय वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट दोनों सदनों में पेश किया। माना जा रहा है कि दूसरे अनुपूरक बजट में किसानों, श्रमिकों, राज्य कर्मचारियों व मानदेय कर्मियों को साधने के लिए सरकार सौगातें हैं। सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीनों के जरूरी खर्चों के लिए आज लेखानुदान भी प्रस्तुत किया। शीतकालीन सत्र के पहले दिन बुधवार को दोनों सदनों में श्रद्धांजलि देने का दौर चला। विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह व उच्च सदन के पांच दिवंगत सदस्यों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। वहीं विधान सभा में सदन के पूर्व अध्यक्ष व सत्रहवीं विधानसभा में आजमगढ़ की दीदारगंज सीट से विधायक रहे सुखदेव राजभर तथा पिछले सत्र और वर्तमान सत्र के बीच दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत सहित 11 अन्य सैन्य अफसरों व कर्मियों के निधन को राष्ट्रीय क्षति बताते हुए दोनों सदनों में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। दिवंगतों को श्रद्धांजलिस्वरूप मौन धारण करने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधान सभा की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित के निर्देश पर बतौर नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर और हेलिकाप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत सहित 11 अन्य सैन्य अफसरों व कर्मियों के निधन की सूचना देते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। सदन में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सदस्य जब खड़े होकर मौन धारण किये हुए थे तो उसी समय नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन को चक्कर आ गया। बगल में खड़े नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें सहारा देकर बैठाया।

