रायपुर
संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने अपने व सरकार के तीन वर्ष का आज कार्यकाल पूर्ण होने पर पश्चिम विधानसभा के सभी नागरिकों को शुभकामनाएँ दी है और कहा, उनका लक्ष्य स्पष्ट है। जब तक कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का आर्थिक हालात सामान्य न हो जाए विकास का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने कहा, वे चाहते हैं कि पश्चिम विधानसभा में कोई भी व्यक्ति ऐसा न हो जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करे। उनका लक्ष्य है एक समृद्ध रूप से निर्माण करने का और पश्चिम विधानसभा को उसी ऊँचाई तक वे ले जाना चाहते हैं।
विधायक विकास उपाध्याय ने अपने 36 माह के कार्यकाल का जिक्र कर पश्चिम विधानसभा के आम जनता के लिए संदेश जारी किया है और कहा है, वे जिस विश्वास के साथ उन्हें पश्चिम विधानसभा में जीत दिलाये थे उस विश्वास को बनाये रखने कार्यरत्त हैं। उन्होंने पश्चिम विधानसभा के मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि वे लगातार इस प्रयास में लगे रहेंगे कि उनका अधिकांश समय क्षेत्र की उन्नति के लिए उपयोगी हो।
उपाध्याय ने कहा, वे जब तीन साल पहले इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने क्षेत्र में जिम्मेदारी संभाली थी तो कई ऐसे कार्य थे जो आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ा था, परन्तु उसे पूरा करने ध्यान नहीं दिया गया वे इस दौरान बीते तीन वर्षों में इस प्रयास में लगे रहे कि विधानसभा में निवासरत् हर व्यक्ति को आवागमन के लिए अच्छा रोड उपलब्ध हो, हर घर में स्वच्छ जल की आपूर्ति हो, हर मोहल्ले में साफ-सफाई इतना रहे कि गंदगी की वजह से किसी तरह का महामारी का प्रकोप न आये, विधानसभा में एक भी ऐसा गली न हो जहाँ रात में लाईट का उजाला न हो, कोई भी गली वंचित न रहे जहाँ गंदे पानी के निकासी के लिए नाली की सुविधा न हो और वे इन मूलभूत आवश्कताओं को पूर्ण करने लगे रहे। आज 90 प्रतिशत इन समस्याओं का निदान बीते तीन वर्षों में किया जा चुका है, जिसे आगामी दो वर्षों में शत् प्रतिशत पूर्ण करने का उनका लक्ष्य है।
उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के समस्त जनों को विश्वास दिलाया है कि वे उस लक्ष्य पर काम कर रहे हैं जब उनके विधानसभा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने का कोई भेदभाव ही नहीं रहेगा। जब तक लोगों का नाम गरीबी रेखा से नीचे अंकित होते रहेगा ऐसे विकास का कोई औचित्य नहीं। कांग्रेस की सरकार जिस गति से कार्य कर रही है निश्चित तौर पर वे इस लक्ष्य को पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा, वे चाहते हैं उनका पश्चिम विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में विकसित क्षेत्र के रूप में जाना जाये और जिस तरह से आम जनता व कांग्रेस कार्यकतार्ओं का उन्हें सहयोग मिल रहा है वो दिन दूर नहीं जब वे इस लक्ष्य को पूर्ण कर दिखाएंगे।

