Tuesday, December 23

कियारा अडवाणी देर शाम रयूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से मिलने पहुंची

कियारा अडवाणी देर शाम रयूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से मिलने पहुंची


बॉलीवुड के गलियारों में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की डेटिंग की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। दोनों को अक्सर कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जाता है। कियारा और सिद्धार्थ ने बीते साल न्यूईयर भी एक साथ मालदीव में सेलिब्रेट किया था। वहीं फिल्म ‘शेरशाह’ में उनकी परफेक्ट आॅन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने  के बाद तो ये अफवाहें और भी तेजी से फैलने लगीं। हालांकि दोनों ही इस मामले पर चुप्पी साधे हैं। लेकिन वो कहते हैं ना एक लड़का और एक लड़की दोस्त नहीं हो सकते….खैर ये तो थी फिल्मी बात लेकिन तस्वीरें जो बयां कर रही हैं वो ये कि दो दिल वाकई चुपके-चुपके मिल रहे हैं। इसी बीच मंगलवार देर रात कियारा को सिद्धार्थ मर्ल्होत्रा के घर स्पॉट किया गया। इस दौरान ‘कबीर सिंह’ एक्ट्रेस येलो शॉर्ट ड्रेस में क्यूट दिखीं। उन्होंने इस दौरान पिंक कलर की शॉल से खुद को कवर किया था।कियारा इस दौरान मीडिया से नजरों से बचती दिखीं कभी नीचे देखकर तो कभी फोन में। वहीं इससे कुछ देर पहले सिद्धार्थ को भी उनकी कार में घर के नीचे स्पॉट किया गया था। शायद दोनों कहीं से सीधे सिद्धार्थ के घर ही पहुंचे। काम की बात करें तो कियारा आडवाणी ने हाल ही में जुग जुग जीयो के लिए अपनी शूटिंग खत्म की हैं। इसमें वह वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *