Monday, December 22

नवजोत सिंह सिद्धू बोले – मजीठिया से तो ‘सॉरी सर’ बोल चुके हैं केजरीवाल; दिल्ली में शराब माफिया से मिलीभगत

नवजोत सिंह सिद्धू बोले – मजीठिया से तो ‘सॉरी सर’ बोल चुके हैं केजरीवाल; दिल्ली में शराब माफिया से मिलीभगत


चंडीगढ़
पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स से जुड़े एक केस में एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पू्र्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। आप की ओर से इसे पंजाब सरकार का स्टंट बताए जाने पर पलटवार करते हुए सिद्धू ने केजरीवाल का वह माफीनामा ट्विटर पर साझा किया, जिसमें उन्होंने अवमानना केस में अकाली नेता से माफी मांगी थी। सिद्धू ने यह भी आरोप लगाया कि अकाली के साथ मिलकर आप नेता दिल्ली में शराब माफिया चला रहे हैं। सिद्धू ने अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा, जिन्होंने कहा कि मजीठिया के खिलाफ गलत केस दर्ज किया गया है। मजीठिया को देश छोड़कर जाने से रोकने के लिए गृहमंत्रालय ने बुधवार को लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। राज्य में ड्रग रैकेट की जांच को लेकर 2018 की एक रिपोर्ट के आधार पर मजीठिया के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रापिक सब्स्टन्स (NDPS) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट को एंटी ड्रग स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्धू ने 2018 में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में पेश किया।

46 वर्षीय विधायक मजीठिया अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के बहनोई और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के भाई हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर गठित एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर मोहाली क्राइम ब्रान्च में बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके पीड़ितों (राज्य में नशीली दवाओं की बीमारी के शिकार) को न्याय देने के लिए आज पहला कदम उठाया गया है।'' सिद्धू ने कहा, ''अकाली को वोट देना कैप्टन को वोट है और कैप्टन को वोट अकाली के लिए है!! मैं इस 75:25 सिस्टम से 2016 से सार्वजनिक रूप से और कैबिनेट के बंद कमरों में लड़ता रहा हूं।'' अगले साल की शुरुआत में ही पंजाब में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस को इस बार अकाली दल के अलावा अपने ही पूर्व नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी और आम आदमी पार्टी से मुकाबला करना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *