Sunday, December 28

65 हजार के इनामी डकैत पिंटू कोल रीवा के जंगलों से पकड़ा गया

65 हजार के इनामी डकैत पिंटू कोल रीवा के जंगलों से पकड़ा गया


सतना
मध्य प्रदेश की सतना पुलिस ने गुरुवार को रीवा जिले के जवा सितलहा के जंगल में दबिश देकर 65 हजार के इनामी डकैत छोटू उर्फ पिंटू कोल को गिरफ्तार किया है। छोटू पर मध्य प्रदेश में 15 हजार और उत्तर प्रदेश में 50 हजार का इनाम घोषित था। पिंटू उत्तर प्रदेेश के बांदा-कर्बी क्षेत्रों में सक्रिय बलखड़िया तथा सुंदर पटेल डकैत गिरोह का सक्रिय सदस्य था और वर्ष 2015 से फरार था। पुलिस को पिंटू से पूछताछ में कई सुराग हाथ लग सकते हैं। उसे लेकर पुलिस धारकुंडी सहित अन्य ठिकानों पर जांच करने भी पहुंची। गिरोह के बारे में अन्य सुराग इकट्ठा किए जा रहे हैं।

इस प्रकार हुई कार्रवाई

रीवा जोन के एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव, डीआइजी अनिल सिंह कछवाह, पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह के निर्देश पर तराई में सक्रिय डकैत गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसडीओपी चित्रकूट अभिनव चौकसे और धारकुंडी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे की टीम ने रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र में दबिश दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छोटू उर्फ पिंटू कोल को जंगल से गिरफ्तार किया।

सतना में ये मामले हैं दर्ज

डकैत पिंटू कोल पर मप्र व उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं, जिसमें सतना के धारकुंडी थाना में धारा 387, 34 सहित एडी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इसके लिए उस पर 15 हजार का इनाम घोषित था। इसके साथ ही रीवा व उत्तर प्रदेश के मानिकपुर व कर्वी में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *