Sunday, December 28

क्रिसमस के जश्न पर ओमिक्रॉन का ग्रहण; जनें कहां मिली पाबंदी और कहां है छूट

क्रिसमस के जश्न पर ओमिक्रॉन का ग्रहण; जनें कहां मिली पाबंदी और कहां है छूट


नई दिल्ली।

दुनियाभर में क्रिसमस और नए के जश्न पर ओमिक्रॉन ने अड़ंगा डाल दिया है। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जर्मनी, स्कॉटलैंड, ब्रिटेन, फ्रांस, ब्राजील, इटली ने जहां क्रिसमस के आयोजनों पर रोक लगा दी है। वहीं, अमेरिका-थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और ताइवान ने कुछ प्रतिबंधों के साथ आयोजन को मंजूरी दी है। ब्रिटेन में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों को देखते हुए अन्य देशों ने भी एहतियातन सख्त कदम उठाए हैं।

जर्मनी ने बड़े आयोजनों पर लगाई पाबंदी :जर्मनी ने क्रिसमस पर होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगाई है, जबकि नए साल के हेाने वाले कार्यक्रमों पर 28 दिसंबर से प्रतिबंध शुरू हो जाएंगे। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा कि राजधानी बर्लिन में कोई बड़ी आतिशबाजी नहीं होगी और न ही म्यूनिख और फ्रैंकफर्ट में बड़ा आयोजन होगा। ओमिक्रॉन को दरकिनार नहीं किया जा सकता। 16 जर्मन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद सरकार ने फैसला किया है कि जर्मनी में क्रिसमस के बाद से और सख्त पाबंदियां लागू होंगी। निजी आयोजनों में वैक्सीन लगवा चुके 10 लोगों से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते और नाइट क्लब बंद होंगे।

फ्रांस में टेस्ट कराने के बाद ही जश्न मना सकेंगे
फ्रांस में टीका लगवा चुके लोगों को भी नए साल की पार्टियों में जाने के लिए टेस्ट कराना होगा। वहीं, पेरिस में पांरपरिक आतिशबाजी शो को भी रद्द कर दिया गया है। फ्रांस के प्रधानमंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन के कहर को देखते हुए कदम उठाना पड़ा रहा है, क्योंकि आने वाले समय में रोजाना एक लाख मामले आने की आशंका जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *