Monday, December 22

रोल रोको आंदोलन, दपूमरे ने दुर्ग से चलने वाली ट्रेने की रद्द

रोल रोको आंदोलन, दपूमरे ने दुर्ग से चलने वाली ट्रेने की रद्द


रायपुर
आधुनिकीकरण व रेलवे लाईनों के दोहरीकरण के चलते यात्री ट्रेनों पर इसका असर हो रहा है जिसके कारण कुछ यात्री ट्रेनों के परिचालन को छोटा किया गया। वहीं दूसरी ओर फिरोजाबाद में रेल रोको आंदोलन के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल ने दुर्ग से चलने वाली अपनी यात्री ट्रेन को दोनों दिशाओं से रद्द कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने यात्री की बढती संख्या को देखते हुए दुर्ग-हटिया के बीच चलने वाली अपनी पूजा स्पेशल ट्रेन का 25 फेरो के लिए विस्तार किया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल द्वारा जारी किये गये प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल के परिचालन में विस्तार किया गया । यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 30 दिसम्बर तक 08186 नंबर के साथ चल रही थी, जिसका विस्तार 30 मार्च तक किया गया है । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को31 दिसम्बर तक 08185 नंबर के साथ चल रही थी,जिसका विस्तार 29 मार्च, 2022 तक किया गया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत तिरोड़ा स्टेशन में नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के तिरोड़ा स्टेशन में राजनांदगाव-कलमना तीसरी रेल लाइन व आॅटो सिग्नलिंग कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है । जिसके कारण दुर्ग से चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल 3 व 4 जनवरी को रद्द कर दी गई है इसी प्रकार से इतवारी से चलने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल 3 व 4 जनवरी को रद्द रहेगी।

18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस को 27 दिसंबर 2021 को 80 मिनट रीशेड्यूल
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल में रेल रोको आन्दोलन से कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा इसके फलरूवरूप इस खण्ड पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस 28 दिसंबर,को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 30 दिसंबर को रद्द रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *