Friday, January 2

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री चौहान ने लिखा पत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री चौहान ने लिखा पत्र


भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने "प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)'' के हितग्राहियों को आवास मिलने पर उनके नाम निजी पत्र लिखकर उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि "मैं आशा व्यक्त करता हूँ कि आप अपने नवीन आवास में हर्ष एवं आनंद के साथ निवास कर रहे होंगे। योजना में आपका चयन हुआ तथा आपके द्वारा आवास निर्माण पूर्ण किया गया, इसके लिये आपको बधाई। आपके और आपके परिवार के लिये समृद्धि की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएँ।''

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि आवास प्रत्येक परिवार की मूलभूत आवश्यकता है। इसी अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुए "सबके लिये आवास-2022'' में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा "प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण)'' प्रारंभ की गई है। योजना में गरीब परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिये आवास निर्माण के लिये एक लाख 20 हजार रूपये/ एक लाख 30 हजार रुपये, स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय निर्माण के लिये पात्रता अनुसार 12 हजार रुपये और मनरेगा से 18 हजार रुपये की सहायता राशि के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी परिवार को दिया जाता है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि आवासविहीन गरीब परिवारों के लिये घर वह उपहार है, जिससे न केवल उनके जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होती है, अपितु उनका आत्म-विश्वास भी बढ़ता है। आवास युक्त परिवार गरीबी के बंधन से मुक्त होकर जीवन में सफलता के मार्ग पर बढ़ने में सक्षम हो जाता है तथा बच्चों की पढ़ाई तथा उनके सफल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *