Monday, December 29

सीएम योगी अलीगढ़ को कल देंगे तोहफा, 113 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

सीएम योगी अलीगढ़ को कल देंगे तोहफा, 113 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास


 लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चार जनवरी अलीगढ़ आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सीएम चार जनवरी को कासिमपुर तापीय परियोजना समेत 113 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कासिमपुर तापीय परियोजना से करीब एक किलोमीटर दूर नवाब सिंह चौहान ग्रामोदय इंटर कालेज के ठीक सामने मुख्यमंत्री का पंडाल लगाया जा रहा है। रविवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार व डीएम सेल्वा कुमारी जे ने तैयारियों जायजा लिया। मुख्यमंत्री का अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं।

चार जनवरी को मुख्यमंत्री कासिमपुर तापीय परियोजना का शुभारंभ करेंगे। छह हजार करोड़ रुपये की अधिक लागत से परियोजना तैयार हुई है। कासिमपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कासिमपुर तापीय परियोजना के अलावा 113 छोटी-बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें नौ का लोकार्पण व 104 का शिलान्यास करेंगे। इसमें आवास विकास, यूपी सिडको, सीएनडीएस, उप्र समाज कल्याण निर्माण निगम, नगर निगम, हरदुआगंज तापीय विस्तार, त्वरित आर्थिक विकास योजना योजनाओं को शामिल किया गया है। छह हजार करोड़ रुपये कासिमपुर तापीय परियोजना व 225.578 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं को इसमें शामिल किया गया है। रविवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी राकेश पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा व एसडीएम सदर संजीव ओझा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि तैयारियों में कोई कमी नहीं रहे और समय पर पूरा कर लें।
 

मंच से लोकार्पण व शिलान्यास कर देखने जाएंगे तापीय परियोजना

-प्रशासनिक तैयारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री मंच से पहले कासिमपुर तापीय व अन्य 113 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद कासिमपुर तापीय परियोजना के कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने जाएंगे। तापीय परियोजना के निरीक्षण के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

सीएम के कार्यक्रम में जाएंगे दो हजार विद्यार्थी

-मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिले के दो हजार विद्यार्थी सीएम के कार्यक्रम में जाएंगे। इसमें 750 को कार्यक्रम स्थल पर टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा। इसमें कुछ विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री स्वयं अपने हाथों से  टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरित करेंगे। वितरण को लेकर रविवार को कलक्ट्रेट में फीडिंग की कार्रवाई की गई। चिन्हित किए गए छात्र धर्मसमाज कालेज में चार जनवरी को सुबह छह बजे अपने आधार कार्ड के साथ आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *