Monday, January 19

एल्गर और डुसन को ऋषभ पंत ने दिए ताने, स्टंप माइक में कैद हुईं सारी बातें

एल्गर और डुसन को ऋषभ पंत ने दिए ताने, स्टंप माइक में कैद हुईं सारी बातें


नई दिल्ली

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच जोहानिसबर्ग में काफी बार गहमागहमी देखने को मिली है। कप्तान केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका कप्तान डीन एल्गर, रैसी वनडर डुसन, जसप्रीत बुमराह और मार्को जैनसेन जैसे खिलाड़ी जुबानी जंग में शामिल हो चुके हैं। जोहानिसबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों पर मजेदार कमेंट्स पास करते दिखे और उनके ये कमेंट्स स्टंप माइक में कैद हो गए। पंत ने डुसन और कप्तान एल्गर दोनों पर भी फब्तियां कसी।

डुसन बल्लेबाजी के दौरान अपना बैटिंग गार्ड सेट कर रहे थे, तभी पंत ने विकेट के पीछे से कहा, 'पांच-छह बॉल के बाद ही इनको यह नहीं पता कि इनका बैटिंग गार्ड कहां है। नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इनको यह पता भी नहीं है।' इसके बाद पंत ने कप्तान एल्गर को छेड़ते हुए कहा, 'जबर्दस्त कप्तान हैं ये, ये सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *