Monday, December 22

महाराष्ट्र में 260 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना से संक्रमित

महाराष्ट्र में 260 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना से संक्रमित


मुंबई
दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर जारी है। भारत में भी कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके चलते कई प्रदेशों में रात्रि कर्फ्यू समेत तमाम पाबंदियां लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच मुंबई में ब्रह्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट के 66 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को 60 बेस्ट के कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए थे जिसमे ड्राइवर भी शामिल थे। लेकिन आज यह आंकड़ा 66 पहुंच गया। वहीं मुंबई में सरकारी अस्पतालों में 220 रेजिडेंट डॉक्टर पहले ही संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले तीन दिनों में 220 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने से स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है।

गुजरात के सूरत में गैस टैंकर लीक से 6 की मौत, 25 की हालत गंभीरइसे भी पढ़ें- गुजरात के सूरत में गैस टैंकर लीक से 6 की मौत, 25 की हालत गंभीर वहीं मुंबई स्थित सियोन अस्पताल के 30 और डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। महाराष्ट्र असोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि प्रदेश में अबतक कुल 260 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं जेजे अस्पताल के अध्यक्ष गणेश सालुक्ये ने बताया कि मुंबई में अलग-अलग अस्पताल में अबतक 230 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

गौर करने वाली बात है कि बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 26538 नए मामले सामने आए थे, जबकि 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। अहम बात यह है कि पिछले छह महीनों में यह सर्वाधिक संक्रमण के मामले हैं। इससे पहले जुलाई 2020 में इससे अधिक मामले सामने आए थे। प्रदेश में अभी भी कोरोना के 87505 एक्टिव केस हैं जबकि 5331 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदेश में अब ओमिक्रॉन के 797 मामले हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *