Saturday, December 20

सजा काट रहे व्यक्ति ने पैरोल पर आने के बाद भाभी को कस्सी मारकर गंभीर रूप से किया घायल

सजा काट रहे व्यक्ति ने पैरोल पर आने के बाद भाभी को कस्सी मारकर गंभीर रूप से किया घायल


फतेहाबाद
नशा तस्करी के मामले में सजा काट रहे व्यक्ति ने पैरोल पर आने के बाद घरेलू विवाद में अपनी भाभी को कस्सी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को परिजन अस्पताल लेकर गए तो पीछे से आरोपी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन मृतक के शव को गांव में गए और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि तभी शहर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव कब्जे में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक गांव हमजापुर निवासी दीदार सिंह पर साल 2003 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। 2007 में दीदार सिंह को उक्त मामले में 20 वर्ष की सजा सुनाई गई थी तथा पिछले कुछ समय से सिरसा जेल में सजा काट रहा था। उसकी पत्नी और बेटा-बेटी कनाडा में रह रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही दीदार की पत्नी सुखप्रीत कौर कनाडा से आई थी, जिसके चलते दीदार सिंह 5 फरवरी को ही 35 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आया था। 13 मार्च को पैरोल अवधि खत्म होने के बाद उसने वापस जेल जाना था।

वहीं परिजनों ने कहा कि जेल से आने के बाद दीदार मानसिक रूप से परेशान चल रहा था कि आज घर में किसी बात को लेकर उसका अपने भाई अवतार सिंह व अन्य परिजनों से विवाद हो गया। गुस्से में आकर उसने घर में पड़ी कस्सी को उठा लिया और अपने छोटे भाई की पत्नी हरजीत कौर के सिर पर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *