Friday, January 16

आरआरटी टीम पूरी क्षमता के साथ होम क्वारंटाइन लोगों से सतत संपर्क बनाये रखें – कलेक्टर

आरआरटी टीम पूरी क्षमता के साथ होम क्वारंटाइन लोगों से सतत संपर्क बनाये रखें – कलेक्टर


मुरैना
कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने आरआरटी टीम को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन कोविड पॉजिटिव निकलने वाले व्यक्ति के घर पहुंचे। उसको नॉर्मल सांस लेने में कोई तकलीफ न हो तो उसे होम क्वारंटाइन करें। घर पर पर्चा चस्पा करें, बेरिकेटिंग लगायें, पल्स ऑक्सीजन चेक करें। प्रतिदिन उस घर पहुंचकर अन्य परिवार की भी जानकारी लें। संपन्न परिवार को ऑक्सीमीटर स्वयं खरीदने के लिये प्रेरित करें, जिले में कोविड से एक भी मृत्यु हुई तो आरआरटी टीम की बहुत बड़ी लापरवाही होगी। कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के अन्य परिजनों को सर्दी, खांसी, जुकाम होते ही जांच के लिये प्रेरित करें। कोविड की किट प्रदान करें। एक स्थान पर 4 से 5 लोगों के घरों में कोविड पाया जाता है तो वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाये। अगर किसी मल्टी में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो वहां पर दूध, सब्जी आदि के लिये एजेन्सी निर्धारित कर कोविड नियमों का पालन करते हुये आवश्यक सुविधाओं उपलब्ध करायी जायें।
    
कलेक्टर ने कहा कि फीवर क्लीनिक संचालित रहें, वहां सर्दी, खांसी और जुकाम के आने वाले मरीजों की सैम्पलिंग करायें। उन्होंने कहा कि कोविड कमाण्ड सेन्टर बनायें, जहां से पॉजिटिव व्यक्तियों को प्रतिदिन लोकेशन, उनका हाल-चाल पूछते रहें। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में दुकानों के सामने गोले बनवायें, सामग्री दुकानदार 4 से 5 लोगों को दूरी बनाकर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *