Friday, January 16

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पानीपत में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर, कर्मचारियों को दी जा रही ये ट्रेनिंग

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पानीपत में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर, कर्मचारियों को दी जा रही ये ट्रेनिंग


पानीपत
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पानीपत में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। सभी डॉक्टरों को अलर्ट पर रहने और जिला न छोड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं स्वास्थ्य विभाग लगातार कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर हर स्थिति के लिए तैयार कर रहा है।

पानीपत ESI अस्पताल की MS डॉ. वंदना सरदाना ने बताया कि शनिवार को जिला नागरिक अस्पताल और ESI अस्पताल में कर्मचारियों को CPR का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही फायर सेफ्टी उपकरणों की जानकारी दी गई। कर्मचारियों को हर स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य विभाग IMA (Indian Medical Association) के साथ लगातार तालमेल बनाकर हर स्थिति से निपटने का प्रयास कर रहा है। सभी अस्पतालों में 25% बेड आपातकाल स्थिति के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। सभी सर्जन की रिपोर्ट मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *