Friday, December 26

ओमिक्रॉन के सामुदायिक प्रसार के मिले संकेत, वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले भी हुए संक्रमित

ओमिक्रॉन के सामुदायिक प्रसार के मिले संकेत, वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले भी हुए संक्रमित


नई दिल्ली

दिल्ली में ओमिक्रॉन के सामुदायिक प्रसार के संकेत मिले है। यात्रा का इतिहास (ट्रैवल हिस्ट्री) न होने वाले लोगों में भी कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई। इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंस के क्लिनिकल वायरोलॉजी विभाग के अध्ययन में इसका पता चला है। ओमिक्रॉन को लेकर देश में इस तरह का यह पहला अध्ययन था।

यह अध्ययन पिछले वर्ष 25 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर की अवधि के बीच में कराया गया। जिसको लेकर दिल्ली के अलग-अलग पांच जिलों से जीनोम सिक्वेसिंग को लेकर नमूने लिए गए थे। अध्ययन में लगभग 60.9 फीसदी संक्रमित लोगों में सामुदायिक प्रसार दिखा। इस अध्ययन में 264 मामलों में 68.9 फीसदी (182) में डेल्टा और दूसरे वैरिएंट मिले थे। जबकि 31.06 फीसदी (82) में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई।

अध्ययन में यह भी सामने आया कि 50.61 फीसदी ओमिक्रॉन के मामले लक्षणहीन थे। ऐसे संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी। जबकि कुल 87.8 फीसदी (72) मामलों में टीकाकरण पूरी तरह से हो चुका था। लगभग 39.1 फीसदी (32) ने यात्रा करने और उनके संपर्क में आने का इतिहास था। जबकि 60.9 फीसदी (50) में सामुदायिक प्रसार दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *