Wednesday, December 24

Covid 19: डरा रहा है कोरोना, बीते 24 घंटे में देश में सामने आए 271202 नए केस

Covid 19: डरा रहा है कोरोना, बीते 24 घंटे में देश में सामने आए 271202 नए केस


नई दिल्ली
बढ़ते कोरोना केसों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,71,202 नए केस सामने आए हैं, जो कि कल की तुलना में 2,369 ज्यादा केस है, जबकि 314 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं 1,38,331 लोग ठीक होकर अस्पताल से लौटे भी हैं।

देश में इस वक्त एक्टिव केस 15,50,377 हैं तो वहीं देश का positivity rate 16.28% हो गया है। तो वहीं देश में इस वक्त Omicron के 7,743 केस हो गए हैं तो वहीं वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,56,76,15,454 पहुंच गया है। देश में कुल रिकवरी 3,50,85,721 हो चुकी है तो वहीं कोविड के कारण अभी तक देश में कुल 4,86,066 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए 16,65,404 सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। अगर राज्यों की बात करें तो मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 875 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 मौतें हुईं। जबकि झारखंड में बीते 24 घंटे में 3,258 नए कोविड मामले सामने आए, 3,351 रिकवरी और 7 मौतें भी दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामले 33,089 हैं।

घर से बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं
डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि सावधानी ही बचाव है। जब भी आप घर से बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं। सबके दिमाग में ये बात प्रमुख रूप से होनी चाहिए कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है और सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
 
परेशान होने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि ओमिक्रॉन को लेकर परेशान होने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

वैक्सीनेशन अभियान के एक साल पूरे
भारत में आज 16 जनवरी 2022 को कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान के एक साल पूरे हो गए हैं। भारत ने कोविड-19 के खिलाफ अपने टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज ही के दिन 16 जनवरी 2021 को की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *