Wednesday, December 24

एटली की लॉयन को लेकर 26 जनवरी को बिग अनाउंसमेंट करेंगे शाहरुख खान

एटली की लॉयन को लेकर 26 जनवरी को बिग अनाउंसमेंट करेंगे शाहरुख खान


शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान 26 जनवरी को साउथ के डायरेक्टर एटली की फिल्म लॉयन के टाइटल और इससे जुड़ी कुछ बड़ी आॅफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं। खबरों मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने अपने इस आइडिया को शाहरुख खान के साथ डिस्कस किया है। वे इस अनाउंसमेंट पर शाहरुख के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं। एटली ने इस पैन इंडिया एक्शन-ड्रामा फिल्म के लिए शाहरुख के साथ कोलेबोरेट किया है, जिसका टाइटल लॉयन होने की अटकलें हैं। इस फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शाहरुख फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे। वे पिता और बेटे दोनों का रोल निभाएंगे। इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर अहम रोल में होंगे। फिल्म की शूटिंग मुंबई और पुणे में हुई है, जिसकी कहानी बैंक लूट पर बेस्ड बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *