Sunday, December 28

बरनाला-बठिंडा हाईवे पर महिलाओं के साथ कांड, कहीं आप तो नहीं कर रहें यह गलती

बरनाला-बठिंडा हाईवे पर महिलाओं के साथ कांड, कहीं आप तो नहीं कर रहें यह गलती


तपा मंडी 
बरनाला-बठिंडा हाईवे पर धागा मिल के नजदीक स्थित पुलिस नाके के नजदीक कार सवारों द्वारा महिला को लिफ्ट देकर उसके कानों में पहनी सोने की बालियां उतार लेने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में बुजुर्ग महिला गुरदेव कौर पत्नी महिंदर सिंह निवासी बठिंडा अपनी भाभी गुरदेव कौर पत्नी छोटा सिंह के साथ रामपुरा बाईपास हाईवे पर खड़ी थी, तभी एक स्विफ्ट कार जिसमें 2 महिलाएं व एक पुरुष चालक था, ने कहा कि हमें बरनाला साइड जाना है, अगर जाना है तो बैठ जाओ। अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से परिचय करवाकर वे कार में बैठ गए। 

जब वे धागा मिल के पास पहुंचे तो पीछे वाली सीट पर बैठी महिलाओं ने उसके कानों में पहनी सोने की बालियां उतार लीं। जब दूसरी महिला अपनी बालियां उतारने लगी तो उसने चिल्लाई तो कार में सवार महिलाओं को उतार दिया तथा कार को रामपुरा साइड की तरफ मोड़कर फरार हो गए। दोनों ननद-भाभी तपा ओवरब्रिज के नीचे आए और लोगों की भीड़ को घटना के बारे में बताया। थाना प्रमुख शरीफ खान ने भी कार सवार लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वे भाग निकले। थाना प्रमुख शरीफ खान मौके पर पहुंचे और महिला लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई, लेकिन घटना गिल थाने में हुई। इन ननद-भाभी ने गांव धौला जाना था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *