Friday, January 16

लीजेंड्स लीग क्रिकेटः वीरेंद्र सहवाग करेंगे इंडियन महाराज की कप्तानी, मिसबाह संभालेंगे एशिया लायन्स की कमान

लीजेंड्स लीग क्रिकेटः वीरेंद्र सहवाग करेंगे इंडियन महाराज की कप्तानी, मिसबाह संभालेंगे एशिया लायन्स की कमान


 मस्कट

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बुधवार से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) टी20 टूर्नामेंट में भारत के पूर्व क्रिकेटरों की टीम इंडियन महाराज की अगुवाई करेंगे। कई मौकों पर भारतीय टीम के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स) और पंजाब किंग्स की  कप्तानी कर चुके सहवाग की टीम में मोहम्मद कैफ उप-कप्तान जबकि ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कोच जॉन बुकानन कोच की भूमिका में होंगे।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक एशिया लायन्स टीम की अगुवाई करेंगे। इस टीम में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम में  शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, मोहम्मद हाफिज, उमर गुल, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, चमिंडा वास और हबीबुल बशर  जैसे खिलाड़ी हैं। एशिया लायन्स ने दिलशान को उप-कप्तान, जबकि 1996 आईसीसी वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा कोच नियुक्त किया है।

टूर्नामेंट की तीसरी टीम 'वर्ल्ड जायंट्स' की अगुवाई वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी करेंगे। इस टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर होंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स वर्ल्ड जायंट्स टीम के खिलाड़ी सह मेंटर होंगे। एलएलसी टी20 टूर्नामेंट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, 'ये खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं लेकिन फिर भी ये क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी हैं। मुझे यकीन है कि वे अगले 10 दिनों में अपनी टीमों के लिए अपना अतिरिक्त कौशल दिखाएंगे।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *