Friday, January 16

एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी को लंदन में कोरोना टेस्ट करना पड़ा महंगा

एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी को  लंदन में कोरोना टेस्ट करना पड़ा महंगा


मुंबई। टीवी में राम-सीता का रोल निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी हाल ही में फॉरेन ट्र‍िप से भारत लौटे हैं। मुंबई आते ही उन्होंने अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है। इस वीड‍ियो में देबीना ने अपनी ट्र‍िप के साथ ही दुनियाभर में कोरोना के हालात पर भी बात की। देबीना और गुरमीत ने बताया कि लंदन जाने और वहां से लौटने के दौरान उन्हें कोरोना टेस्ट के नाम पर 60 हजार रुपए चुकाने पड़े।

वीडियो में देबीना ने कहा कि लंदन में भारत से आने वालों को लेकर बेहद सख्ती बरती जा रही है। लंदन में हम लोगों ने 15-15 यानी 30 हजार रुपये का कोव‍िड टेस्ट करवाया था। गुरमीत चौधरी ने ड‍िटेल देते हुए बताया कि दरअसल, 30 हजार जाने के वक्त जब हमने लंदन में लैंड किया और 30 हजार रुपए आने के वक्त भी कोरोना टेस्ट के नाम पर दिए। इस तरह हमने 60 हजार रुपए सिर्फ कोरोना टेस्ट के नाम पर दिए। 60 हजार में तो बड़ आराम से ट‍िकट हो जाती।

देबीना ने बताया कि कोरोना की निगेट‍िव रिपोर्ट आने के बाद हमें सफर की इजाजत मिली। लंदन में कोरोना टेस्ट किस तरह होता है, इस पर बात करते हुए देबीना ने बताया कि वहां एयरपोर्ट पर पहले स्टिक को मुंह में डालते हैं और उसके बाद उसी स्टिक को नाक में भी डाल देते हैं। मैंने बाहर आके गुरमीत को पूछा कि तुम्हारा भी क्या इसी तरह से टेस्ट हुआ तो गुरमीत ने कहा- हां। मुझे एक बात अच्छी लगी कि पहले मुंह में लगाया बाद में नाक में डाला। सोचा अगर उल्टा करते तो क्या होता। ये सुनकर देबीना हंस पड़ीं।

देबीना ने कहा कि जब हम मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो देखा कि यहां करीब 35 टेस्टिंग बूथ लगे हुए हैं और काफी बेहतर अरेंजमेंट था। मुंबई में बिना नेगेटिव रिपोर्ट के मेन गेट से बाहर ही नहीं जा सकते। हमारा शहर सुरक्षित है, ये फील करके खुशी हुई और अपने घर जा रही हूं, इस बात की और भी खुशी हुई। देबीना ने बताया कि उन्होंने लंदन में सबसे ज्यादा अपने पेट डॉग मिकी माउसी को मिस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *