Monday, December 22

प्रवेश विलम्ब व परीक्षा परिणाम घोषित न होने से आनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की तिथि में की गई वृद्धि


सूरजपुर
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु आॅनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही आॅनलाइन की जा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित कुछ पाठ्यक्रमों की महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश विलम्ब से प्रारंभ होने तथा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के फलस्वरूप तिथि में वृद्धि की गई है। जिसके अंतर्गत संस्थाओं का प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए तिथि निर्धारित की  गई है जिसमें विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाइन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 17 जनवरी से 24 जनवरी तक, ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक करने हेतु 17 से 25 जनवरी तक तथा सेक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 17 से 27 जनवरी एवं डिसबर्स शासकीय व अशासकीय के लिए 29 जनवरी 2022 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2021-22 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल, लॉक सेक्शन आर्डर लॉक व डिसबर्स करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदान होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *