Thursday, January 22

सूर्यकुमार यादव कोहली-रोहित के क्लब में पहुंचे, टी20 क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन

सूर्यकुमार यादव कोहली-रोहित के क्लब में पहुंचे, टी20 क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन


नागपुर
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए। सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में नौ हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन कर चुके हैं। सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर टी20 मैच में अच्छी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत भी दे दिए हैं। भारतीय कप्तान ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी भी की।
 
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 414 मैचों में 13543 रन बनाए हैं। कोहली ने टी20 क्रिकेट में नौ शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 463 मैचों में 12248 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में आठ शतक है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सूची में तीसरे नंबर पर हैं। शिखर धवन ने 334 मैचों में 9797 रन बनाए हैं। धवन ने दो शतक जड़े हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में 9000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने 347 मैचों में 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सूर्यकुमार के नाम 6 शतक है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 22 गेंद में 32 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज ने 4 चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ महीने से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। हालांकि उन्हें इस साल अपने पहले ही मैच में दमदार पारी खेलकर वापसी के संकेत दे दिए हैं। सूर्यकुमार ने टी20 में आखिरी बार अक्टूबर 2024 में अर्धशतक लगाया था। इसके बाद वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *