नई दिल्ली
महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भारतीय स्टार रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने साथ ही हमवतन नाथन लियोन भी तारीफ की और कहा कि ये दोनों स्पिनर आगे आने वाले समय में उनका और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। मौजूदा समय में अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को टेस्ट में सबसे बेस्ट स्पिनर माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों स्पिनर वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वॉर्न ने साथ ही कहा है कि ये दोनों स्पिनर 1000 विकेट चटका सकते हैं।
शेन वॉर्न ने बातचीत में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि अश्विन और लियोन दोनों (वार्न और मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं)। क्वालिटी स्पिनर टेस्ट क्रिकेट को और अधिक दिलचस्प बनाते हैं। मुझे लगता है कि जब आप एक तेज गेंदबाज को गेंदबाजी करते हुए देखते हैं और एक बल्लेबाज उनसे आगे निकलने की कोशिश करता है तब आप वास्तव में एक अच्छा स्पिनर के बीच की लड़ाई देखते हैं। और आप देखते हैं कि मुकाबला बड़ा होता है। अगर आप टेस्ट क्रिकेट में उन दो चीजों को देख सकते हैं, तो मुझे लगता है कि यह और भी मनोरंजक हो जाता है। मुझे उम्मीद है कि अश्विन 1000 टेस्ट विकेट लेंगे, लियोन 1000 टेस्ट विकेट लेंगे। यह शानदार होगा।'
वॉर्न और मुरलीधरन के नाम क्रमशः 709 और 800 विकेट है। उनके अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 640 विकेट के साथ तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है। लेकिन मौजूदा समय में दो एक्टिव स्पिनरों में रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन हैं, जिन्होंने अब तक क्रमश: 430 और 415 विकेट लिए हैं। ये एकमात्र ऐसी जोड़ी है, जिनके पास वॉर्न और मुरली के करीब पहुंचने का मौका है।

