इंदौर
इंदौर में सात दिन बाद ऐसा हुआ जब एक दिन में दो हजार से कम संक्रमित मिले। संक्रमण दर भी पांच दिन बाद 20 प्रतिशत से नीचे पहुंची। सोमवार को तीन संक्रमितों की मौत भी हुई। इसे मिलाकर शहर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1412 पर पहुंच गया है। जिन तीन लोगों की सोमवार को मौत हुई उनमें दो पुरुष और एक महिला है। 70 वर्षीय पुरुष और 78 वर्षीय महिला का इलाज अरबिंदो अस्पताल में चल रहा था जबकि 57 वर्षीय पुरुष सुयश अस्पताल में भर्ती था।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को 10,213 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 1963 संक्रमित मिले। यानी सोमवार को संक्रमण दर 19.22 प्रतिशत रही। सोमवार को 2104 मरीज बीमारी को हराकर ठीक हुए हैं। शहर में अब तक 33 लाख 77 हजार 757 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 88 हजार 179 संक्रमित मिले हैं। एक लाख 64 हजार 947 मरीज कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

