Tuesday, December 30

60 नग मोबाईल चोरी करने वाले 3 अंतर्राष्ट्रीय आरोपी गिरफ्तार, नेपाल में करते थे बिक्री

60 नग मोबाईल चोरी करने वाले 3 अंतर्राष्ट्रीय आरोपी गिरफ्तार, नेपाल में करते थे बिक्री


रायपुर
रायपुर में  भीड़-भाड़ वाले अलग – अलग स्थानों से 60 नग मोबाईल फोन चोरी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि चाईल्ड लाईन रायपुर की टीम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत सतनामी पारा स्थित तुलसी निवास पहलवान बाड़ा में कुछ नाबालिक लड़के संदिग्ध अवस्था में मकान में रूके है जिस पर थाना तेलीबांधा पुलिस द्वारा सूचना कि तस्दीक करायी गयी। तस्दीक पर पाया गया कि कुछ लड़के अपने पास अनेकों मोबाईल फोन रखें है तथा मोबाईल फोन को अन्य स्थान में ले जाकर बिक्री करने की बात कर रहे है। सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुवेर्दी एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा सोनल ग्वाला को तस्दीक कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस, सायबर सेल एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान के कमरे में 03 लड़के उपस्थित थे, जिसमें से एक लड़के ने अपना नाम राज नोनिया उर्फ नुनिया निवासी वर्धमान पश्चिम बंगाल तथा दो लड़कों ने साहेबगंज झारखण्ड का निवासी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में अलग – अलग कंपनियों के मोबाईल फोन सहित कई महंगे दामों के मोबाईल फोन भी रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मोबाईल फोन रखने के संबंध में लड़कों से बिल अथवा अन्य वैध दस्तावेज की मांग कर प्रस्तुत करने कहने पर लड़कों के द्वारा लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए उनके द्वारा मोबाईल फोन रखने के संबंध में किसी प्रकार का कोई बिल या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर लड़कों द्वारा मोबाईल फोन को चोरी का होना बताया गया। पूछताछ में आरोपी/अपचारियों द्वारा बताया गया कि वे लोग रायपुर के अलग – अलग स्थानों में घुम – घुम कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाकर लोगों के पॉकेट व बैग में रखें मोबाईल फोन को चोरी करते है तथा अधिक संख्या में चोरी की मोबाईल फोन एकत्र हो जाने पर नेपाल ले जाकर बिक्री कर देते है। इसके साथ ही इस बार आरोपी/अपचारियों द्वारा कुल 400 नग मोबाईल फोन एकत्रित हो जाने पर नेपाल ले जाकर बिक्री करने की योजना बनायी गयी थीं।

तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग – अलग कंपनियों जिसमें एप्पल, आई फोन के महंगे मोबाईल फोन भी शामिल है, सहित कुल 60 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 10,00,000/- रुपए (दस लाख रुपए) जप्त कर आरोपी/अपचारियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। जप्त किये गये चोरी के मोबाईल फोन के संबंध में रायपुर के अन्य थानों से जानकारी मंगायी जा रहीं है।

घटना में संलिप्त व गिरोह का मुख्य सरगना साहेबगंज झारखण्ड़ निवासी प्रेम नोनिया सहित गौतम फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। चाईल्ड लाईन रायपुर की टीम द्वारा भी विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालकों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने के साथ ही अन्य मोबाईल फोन बरामद होने की भी पूर्ण संभावना है। आरोपी/अपचारियों को किराये में मकान देने वाले मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना थाना तेलीबांधा में नहीं दी गई थी, जिस पर मकान मालिक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार 01. राज नोनिया उर्फ नुनिया पिता बिरजू नोनिया उम्र 19 साल निवासी खरमबाद बारोधियो जाम ग्राम जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल। हाल पता – तुलसी निवास पहलवान बाडा सतनामी पारा थाना तेलीबांधा रायपुर। 02. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *