Monday, December 29

योगी राज में अखिलेश यादव की कमाई घटी या बढ़ी? जानें सपा अध्यक्ष की सालाना आमदनी

योगी राज में अखिलेश यादव की कमाई घटी या बढ़ी? जानें सपा अध्यक्ष की सालाना आमदनी


 लखनऊ

अखिलेश यादव ने सोमवार को मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। नॉमिनेशन के समय समाजवादी पार्टी (अध्यक्ष)  ने संपत्ति का जो ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा है, उसके मुताबिक अखिलेश, उनकी पत्नी डिंपल और बच्चों के नाम 40 करोड़ रुपए से अधिक चल-अचल संपत्ति है। खास बात यह है कि पिछले 5 साल यानी योगी के मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव की आमदनी में मामूली इजाफा हुआ है।

अखिलेश ने जो इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए हैं उसके तहत 2016-17 में उनकी आय 71,66,998 रुपए थी, जो 2020-21 में बढ़कर 93,98,569 रुपए हो गई। उनकी पत्नी डिंपल यादव के इनकम टैक्स रिटर्न का ब्योरा भी दिया गया है, जिसमें 2016-17 में डिंपल की आय 55,95,690 रुपए दर्शायी गई। 2020-21 में उनकी आय बढ़कर 59,14,555 रुपए हो गई। उनके घोषणा पत्र में वारिसान के रूप में उनकी पुत्री अदिति यादव, पुत्र अर्जुन यादव और पुत्री टीना यादव का नाम भी दिया गया है।

179237 हजार की नकदी है अखिलेश के पास
अखिलेश के पास 179237 रुपये तथा उनकी पत्नी डिंपल के पास 352257 रुपये नकद हैं। उनके पुत्र अर्जुन और पुत्री टीना के नाम बैंक खाता नहीं है। लेकिन पुत्री अदिति के नाम लखनऊ की एक्सिस बैंक में जो खाता है उसमें 1039410 रुपये जमा हैं। अखिलेश के पास बैंक ऑफ बड़ौदा में 357250 रुपये और 4 लाख 50 हजार रुपये की एफडी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *