Wednesday, December 31

कपिल ने बेटे के एक साल के होने पर एक प्यारी सी तस्वीर की पोस्ट

कपिल ने बेटे के एक साल के होने पर एक प्यारी सी तस्वीर की पोस्ट


मुंबई। 'द कपिल शर्मा शो' से हर किसी को हंसाने वाले कपिल शर्मा अपने बेटे त्रिशान का पहला जन्मदिन मना रहे हैं। 1 फरवरी 2021 को कपिल के घर त्रिशान की किलकारी गूंजी थी। एक्टर ने अपने बच्चे की प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उसके लिए प्यार और आशीर्वाद मांगा है। कपिल की इस पोस्ट पर उनके फैंस और सितारे जमकर त्रिशान पर प्यार बरसा रहे हैं। आइए देखते हैं कपिल शर्मा की उनके बच्चों के साथ की खूबसूरत तस्वीरें….

कपिल ने बेटे के एक साल के होने पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में त्रिशान आंखों पर गॉगल्स लगाए बैठे हैं और बहुत ही प्यारी शर्ट पहने और कैमरा के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''आज मेरे बेटे त्रिशान का पहला जन्मदिन है और आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। मेरे बेटे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमारी जिंदगी में आने और उसे और खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। गॉड ब्लेस'। कपिल शर्मा के पोस्ट पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं। टीवी और बॉलीवुड जगत से जुड़े सेलेब्स भी त्रिशान को खुश और हेल्दी रहने का आशीर्वाद दे रहे हैं

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी साल 12 दिसम्बर 2018 को हुई थी, जिसके बाद साल 2019 में उनकी बेटी अनायरा का जन्म हुआ था
कपिल शर्मा अक्सर शोज में अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं।वो अपनी बेटी अनायरा के बेहद करीब हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कपिल शर्मा अपन शो से जुड़े वीडियो तो शेयर करते हैं, लेकिन बच्चों के साथ की तस्वीरें बेहद ही कम डालते हैं।
कपिल शर्मा के दोनों बच्चे बेहद ही क्यूट हैं। कपिल शर्मा ने अपनी बेटी की पहला जन्मदिन घर पर ही मनाया था। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से वो कोई पार्टी नहीं कर पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *