Friday, January 16

जांजगीर में महिला आयोग कार्यालय उदघाटित

जांजगीर में महिला आयोग कार्यालय उदघाटित


रायपुर
जांजगीर मे सदस्य सुश्री शशिकान्ता राठौर ने जिला बाल संरक्षण समिति कार्यालय जांजगीर में सोमवार को महिलाओं के उत्पीड? से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई के लिए आयोग के कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया। उन्होंने श्रीफल और पुष्प भवन की विधिवत पूजा अर्चना की और उन्होंने धर्म पक्ष में न्याय हो, इसके लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं के उत्पीड? से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई के लिए आवेदन जिले में ही जमा किया जा सकता है। उन्हेंं अब आवेदन जमा करने के लिए रायपुर नही जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आज महिला उत्पीड? प्रकरण संबंधी एक आवेदन (आवेदिका नेहा भारत जांजगीर) प्राप्त हुआ है।

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने बताया कि इसी तरह प्रत्येक सदस्य के निवासरत जिलों में भी कार्यालय बनाने का लक्ष्य है जिससे महिला उत्पीड? सम्बंधित प्रकरणों का विकेंद्रीकरण किया जा सके। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल, जिला लोक पाल अधिकारी श्रीमती रविजा सिंह, सभापित रामविलास यादव, पूर्व पार्षद रामकुमार यादव, जिला अपर लोक अभियोजक श्रीमती शशिकला जांगड़े, एल्डर मेन हेमलता राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र कश्यप, सदस्य बाल कल्याण समिति मुरलीधर चंद्र, अधिवक्ता परिनबानो, सुभद्रा यादव, विद्या राठौर, कुमारी ज्योति धीवर, भागवत राठौर, परमेश्वर राठौर, दुष्यंत राठौर अनिल राठौर, समाजिक कार्यकर्ता दिनेश महंत सहित जिला बाल संरक्षण समिति के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *