Friday, January 16

10वीं की परीक्षा 18 और 12 वीं की परीक्षा 17 से शुरू

10वीं की परीक्षा 18 और 12 वीं की परीक्षा 17 से शुरू


भोपाल
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं की वार्षिक परीक्षाएं नियत परीक्षा कार्यक्रम  के अनुसार होंगी। माशिमं से संबद्ध सभी स्कूलों में 10 वीं की परीक्षा 18 और 12 वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है। राज्य मंत्री परमार ने मंगलवार को मंत्रालय में माशिमं परीक्षा की तैयारी के संबंध में बैठक ली, उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रख व्यवस्था करें। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाएं। सचिव श्रीकांत भनोट ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूर्व में ही कक्षा 10वीं और 12वीं और 12वीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा/शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण, विद्यालयपूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच आयोजित होंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *