Saturday, December 20

राहुल गांधी रायपुर में आज रखेंगे अमर जवान ज्योति की आधारशिला

राहुल गांधी रायपुर में आज रखेंगे अमर जवान ज्योति की आधारशिला


नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे। राहुल गांधी यहां रायपुर में अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखेंगे और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार अमर जवान ज्योति का निर्माण 4थी बटालियन छत्तीसढ़ आर्म्ड फोर्सेस माणा रायपुर में होगा। यहां पर शहीदों के सम्मान में अमर जवान ज्योति की लौ हमेशा जलेगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के अपने शहीद बेटों को सम्मान देंगे जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन दे दिया।

यहां पर शहीदों का वॉल ऑफ नेम, मेमोरियल टॉवर, वीवीआईपी प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा। दीवार को भूरे रंग के मार्बल से बनाया जाएगा जहां पर शहीदों के नाम लिखे रहेंगे। यह 25 फीट ऊंची दीवार बनेगी, जबकि इसके लंबाई 100 फीट की होगी। मेमोरियल टावर को भी पत्थर से बनाया जाएगा। इसपर भूरे और सफेद रंग का मार्बल ग्रेनाइट लगाया जाएगा। इसके शीर्ष पर एक मोमेंटो बनेगा। जिसके नीचे एक राइफल और हेलमेट रखा जाएगा जैसा कि इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर रखा हुआ था। इसके ठीक सामने ज्योति को रखा जाएगा जोकि हमेशा 24 घंटे जलेगी। इसक लिए तेल की सप्लाई अंडरग्राउंड पाइप के जरिए होगी।

इसके अलावा यहां पर किलेनुमा दो मंजिला बिल्डिंग बनेगी। इस बिल्डिंग की लंबाई 150 फीट, चौड़ाई 90 फीट और ऊंचाई 40 फीट होगी। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तैयार किए गए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का भी उद्धाटन करेंगे। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की सरकार जिन परिवारों के पास जमीन नहीं है उन्हें 6000 रुपए हर साल देगी। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पिछले साल सितंबर माह में ही शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *