Thursday, December 4

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 : आज आएगी पहली लिस्ट

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 : आज आएगी पहली लिस्ट


नई दिल्ली
 शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली के निजी स्कूलों में एंट्री लेवल (नर्सरी, केजी और पहली) कक्षाओं में आज से दाखिले शुरू हो जाएंगे। पहली सूची में चयनित बच्चों की सूची स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होगी। स्कूल चयनित छात्रों के अभिभावकों को एसएमएस और ई-मेल के जरिए भी सूचित करेंगे। बच्चे के दाखिले के लिए अभिभावक अपने और बच्चे के मूल दस्तावेज साथ लेकर जाएं। शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ ने बताया कि सीटों को लेकर ड्रॉ हो चुका है और दाखिले की सूची भी तैयार हो गई है। सूची में आने वाले बच्चों के अभिभावकों को फोन कर सूचित किया जाएगा। इसके अलावा अभिभावकों को एसएमएस और ई-मेल भी किया जाएगा।

12 फरवरी तक पहली सूची के दाखिले
रोहित दुआ ने बताया कि पहली सूची के दाखिले 12 फरवरी तक होंगे। अभिभावकों से आग्रह है कि पहली सूची में दाखिला सुनिश्चित करें। दूसरी सूची के इंतजार में न रहें, क्योंकि अमूमन पहली सूची में ही ज्यादातर सीटें भर जाती हैं। दाखिले के लिए अभिभावकों को स्कूल में आने का समय दिया जाएगा। कोरोना के चलते स्कूल में दाखिले को लेकर भीड़भाड़ वाली स्थिति न हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है।
 
दाखिले के लिए स्कूल में होगा हेल्प डेस्क
मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि स्कूल में चार फरवरी को सूची जारी होने के साथ ही दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभिभावक दाखिले से जुड़े मूल दस्तावेज जरूर साथ लेकर आए। इसमें पहचान से जुड़े दस्तावेज, टीकाकरण प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित दूसरे दस्तावेज शामिल है। दाखिले के समय अभिभावक बच्चे को भी साथ लेकर आएं।

वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर सूची जारी करेंगे
विकासपुरी स्थित ममता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि दाखिले की पहली सूची स्कूल वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर जारी की जाएगी। अगर बच्चे का पहली सूची में नाम है तो दाखिला जरूर लें। इसके लिए एक निश्चित समय निर्धारित किया गया है, उसके बाद दाखिला नहीं मिलेगा।

अब नियमित स्कूल खुलने की संभावना
रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के विकास के लिए बेहद जरूरी है। पिछले दो साल से स्कूल भले नियमित तौर पर नहीं खुल रहे हैं, लेकिन इस शैक्षणिक सत्र में स्कूलों के नियमित खुलने की संभावनाएं हैं। क्योंकि दिल्ली में बड़ी आबादी का टीकाकरण हो गया है। दूसरे राज्यों में स्कूल खुल चुके है। अभिभावक निश्चित समय अवधि के अंदर अपने बच्चे का दाखिला जरूर सुनिश्चित करें। दाखिले को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। दाखिले को लेकर योग्य बच्चों के चयन की सूचना अभिभावकों दी जा रही है। लेकिन इस संबंध में सूची भी जारी करेंगे। जिस स्कूल में बच्चे का चयन हो जाता है अभिभावक उसमें दाखिला जरूर कराएं।

1729 स्कूलों में जारी है दाखिले की दौड़
दिल्ली के 1729 निजी स्कूलों में ओपन सीटों पर छह वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। नवंबर महीने में दाखिले को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। अभी आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित वर्ग (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी की 25 फीसदी सीटों पर दाखिले को लेकर कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

उम्र का यह है नियम
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक चार वर्ष से कम, केजी के लिए 31 मार्च तक पांच वर्ष से कम और पहली कक्षा के लिए 31 मार्च तक छह वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए।

स्कूल सूची संबंधी समस्या को करेंगे दूर
दाखिला सूची जारी करने के बाद स्कूल अभिभावकों की सूची संबंधी समस्याओं को भी दूर करेंगे। जिसको लेकर स्कूलों को एक निश्चित समय भी दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

दाखिले को लेकर ऐसे करें शिकायत
अगर स्कूल दाखिले के संबंध में कोई अनियमितता अपना रहा है तो अभिभावक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा निदेशालय की ओर से गठित निगरानी समिति भी दाखिला प्रक्रिया पर नजर रखेगी, जिससे दाखिला की प्रक्रिया में पारदर्शिता रहे।

दाखिले को लेकर यह है कार्यक्रम
-4 फरवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची जारी होगी (साथ में प्रतीक्षा सूची भी)
-5-12 फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्या का समाधान
-21 फरवरी को चयनित बच्चों की दूसरी सूची होगी जारी (साथ में प्रतीक्षा सूची भी)
-22-28 फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्या का समाधान
-15 मार्च को यदि कोई और सूची जारी करनी हो
-31 मार्च को दाखिला प्रक्रिया समाप्त होगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *