भोपाल
सिंगरौली, करैला रोड, चुरकी एवं महदेइया स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस रूट से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है। इनमें भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 फरवरी, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी, अहमदाबाद-कोलकाला एक्स 9 फरवरी, कोलकाला-अहमदाबाद एक्स 12 फरवरी, हावड़ा-भोपाल एक्स.7 फरवरी को तथा भोपाल-हावड़ा एक्स 9 फरवरी को निरस्त रहेगी।
