भोपाल
राज्य शिक्षा केन्द्र कक्षा पहली से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार आॅनलाइन प्रश्न-बैंक तैयार करवा रहा है। सरल एप्लीकेशन के जरिए ऐसा संभव हो पाएगा। प्रदेशभर के शिक्षक, प्रशिक्षु शिक्षक और आम लोगों में से विशेषज्ञ भी प्रश्नावली दे सकते हैं। प्रश्नों का मॉडरेशन आरएसके के शिक्षक करेंगे। पिछले सालों में प्रश्न-बैंक बनाने मैनुअल प्रक्रिया होती थी। राज्य के 50 डाइट के अकादमिक शिक्षक, उनके अंतर्गत आने वाले प्रशिक्षु शिक्षक, प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक और आम विशेषज्ञ प्रश्न-बैंक तैयार करने की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे।

