Friday, December 26

यूपी विधानसभा चुनाव: हापुड़ में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी नेता पर बदमाशों ने किया हमला, धारदार हथियार लगने से हुए घायल

यूपी विधानसभा चुनाव: हापुड़ में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी नेता पर बदमाशों ने किया हमला, धारदार हथियार लगने से हुए घायल


 हापुड़

भाजपा जिला प्रभारी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने हमला बोल दिया, जिसमें धारदार हथियार लगने से वह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन सीओ एसएन वैभव पांडे मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की खोजबीन में जुटी है। हमले की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता थाने पहुंच गए।

हापुड़ में 10 फरवरी को चुनाव होना है। जिसके चलते भाजपा जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी भी हापुड़ में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। वर्तमान में डीएलएफ गाजियाबाद में रहते हैं। शनिवार को जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी बाबूगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे थे। वह कार में अपने भाई प्रवीन के साथ वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह छपकोली के पास पहुंचे तो सड़क के बीचोंबीच एक कार खड़ी थी। वह कार को साइड कर आगे निकल गए।

थोड़ी दूर पर ही बाइक सवार 2 बदमाश वहां पहुंचे, जहां उन्होंने कार रुकवाकर हमला बोल दिया। इस दौरान कार का शीशा टूट गया। जबकि जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी मामूली रूप से चोटिल हो गए। सीओ एस एन वैभव पांडेय ने बताया कि मामले की खोजबीन की जा रही है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *