Monday, December 22

पाकिस्तान सुपर लीग में दिखा जेसन रॉय का खतरनाक अवतार, चौथे-छक्के से बनाए 92 रन

पाकिस्तान सुपर लीग में दिखा जेसन रॉय का खतरनाक अवतार, चौथे-छक्के से बनाए 92 रन


नई दिल्ली

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के 15वें मैच में जमकर चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली। सोमवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों ने 200+ रन बनाए। रोमांचक मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने सात विकेट से जीत दर्ज की और इस जीत के हीरो रहे जेसन रॉय। इंग्लैंड के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने महज 57 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने कुल 11 चौके और आठ छक्के जड़े। हाल ऐसा था कि रॉय ने सिर्फ बाउंड्री से ही 92 रन बटोरे। लाहौर कलंदर्स की ओर से फखर जमां बेस्ट स्कोरर रहे, जिन्होंने 70 रनों की पारी खेली।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। फखर जमां और अब्दुल्ला शफीक ने टीम को बढ़िया शुरुआत भी दिलवाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए तेजी से 61 रन जोड़े। फिर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने वापसी की, लेकिन अंत में हैरी ब्रूक्स और डेविड वीज ने कुछ बढ़िया शॉट खेले। हैरी ने नॉटआउट 41 और वीज ने नॉटआउट 22 रन बनाए। हैरी ने महज 17 गेंदें खेली, जबकि वीज ने 9 गेंदों का सामना किया। इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 204 रन बनाए।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए जेसन रॉय ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अशन अली सात रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद जेम्स विंस ने रॉय का अच्छा साथ निभाया। रॉय 116 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विंस 49 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मोहम्मद नवाज ने 12 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 19.3 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 207 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *