Monday, December 22

खेतों पर हुआ था कब्जा तो डकैत बन गया जगन गुर्जर, ऐसी है दहशत की कहानी

खेतों पर हुआ था कब्जा तो डकैत बन गया जगन गुर्जर, ऐसी है दहशत की कहानी


 जयपुर।
धौलपुर जिले के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को जान से मारने की धमकी देने वाला डकैत जगन गुर्जर गिरफ्तार हो गया है। दस्यु जगन गुर्जर को बुधवार शाम करोली पुलिस ने मासलपुर के जंगलों से गिरफ्तार किया। दशहत का पर्याय बन चुके जगन पर सैकड़ों की संख्या में मामले दर्ज थे। गांव के झगड़े की वजह से जगन डकैत बन गया था।

दरअसल जगन गुर्जर के खेतों पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था और जब झगड़ा हुआ तो जगन गुर्जर सहित उसके परिजनों के ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। उसके जीजा के हत्या कर दी गई थी बस यहीं से जगन गुर्जर बदला लेने के लिए बीहड़ों में जा कूदा। 1994 में डकैत जगन गुर्जर ने अपनी पत्नी और भाइयों के साथ मिलकर गैंग बना ली और चम्बल के बीहड़ों में रहने लगा। इसके बाद वह एक के बाद एक अपराध करता गया।

वसुंधरा का महल उड़ाने की दी थी धमकी
साल 2008 में जब गुर्जर आरक्षण आंदोलन चल रहा था तब जगन गुर्जर ने उस समय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धौलपुर स्थित महल को उड़ाने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जगन गुर्जर के ऊपर 11 लाख रुपए की इनाम रख दिया था। इससे वह नामी डकैतों की सूची में आ गया था। सचिन पायलट ने जगन का 2009 में आत्मसमर्पण करवाया था। उसकी पत्नी कौमेश देवी भी जगन की गैंग में रही जो वर्ष 2017 के विधानसभा उपचुनाव में धौलपुर शहर विधानसभा से चुनाव लड़ी थी।
 
कांग्रेस विधायक को दी थी धमकी
साल 2017 में सैकड़ों आपराधिक मुकदमों में से अधिकतर में बरी हो गया था। जगन फिर से उस समय सुर्खियों में आ गया जब उसने बीती 12 जनवरी को कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल किया था। जगन की तलाश में राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस जुटी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *