Monday, December 22

महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का निधन

महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का निधन


वजीरपुर
 बीआर चोपड़ा के हिट सीरियल 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाने वाले ऐक्टर प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है।प्रवीण कुमार 'भीम' (Praveen Kumar Bheem) एक जमाने में अंतरराष्ट्रीय एथलीट रहे। उन्होंने दो बार ओलंपिक, फिर एशियन गेम्स में चार, कॉमनवेल्थ में कई गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए। साल 1967 में प्रवीण कुमार को खेल के सर्वोच्च पुरुस्कार 'अर्जुन अवॉर्ड' से नवाजे गया था।

BSF की नौकरी से लेकर ऐक्टिंग, एथलेटिक्स और राजनीति
प्रवीण कुमार पंजाब के रहने वाले थे। ऐक्टिंग और स्पॉर्ट्स के अलावा उन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई। प्रवीण कुमार सोबती ने बीएसएफ में भी बतौर सैनिक अपनी सेवाएं दीं। 20 साल की उम्र में प्रवीण कुमार ने बीएसएफ जॉइन की थी और यहीं पर अधिकारियों की नजर उनकी एथलेटिक स्किल्स पर पड़ी। यहीं से प्रवीण कुमार की एथलीट बनने का सफर शुरू हो गया था।

50 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम

एशियन गेम्स और ओलंपिक्स में अपने प्रदर्शन की वजह से प्रवीण इतने लोकप्रिय हो गए कि बीआर चोपड़ा ने भीम के किरदार के लिए उनसे मिलने की इच्छा जता दी। अभिनय में पहले कभी किस्मत नहीं आजमाने वाले प्रवीण किरदार के बारे में जानने के बाद बीआर चोपड़ा से मिलने पहुंच गए। उन्होंने प्रवीण कुमार की कद-काठी देखते ही बोला, भीम मिल गया। यहां से प्रवीण के अभिनय करियर की शुरुआत हुई।

राजनीति में बनाया करियर
50 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता प्रवीण की आखिरी फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म का नाम 'महाभारत और बर्बर' था। प्रवीण कुमार सोबती ने यहां भीम का किरदार निभाया था। इसके बाद अभिनय छोड़ प्रवीण कुमार सोबती ने राजनीति में प्रवेश किया, उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली के वजीरपुर से चुनाव लड़ा। लेकिन जीत न सके। कुछ समय बाद उन्होंने आप पार्टी छोड़कर भाजपा जॉइन कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *