Wednesday, December 3

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहुंच कर की पीताम्बरा पीठ पर पूजा अर्चना

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  पहुंच कर की पीताम्बरा पीठ पर पूजा अर्चना


दतिया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एक दिवसीय प्रवास के दौरान हेलीकॉप्टर से दतिया पहुंचे। दतिया हवाई पट्टी पहुंचाने पर प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र और लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी सुरेश धाकड़ ने पुष्पगुच्छ देकर अगवानी की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  वीडी शर्मा, सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक भाण्ड़ेर श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, अतुल भूरे चौधरी ने भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने हवाई पट्टी पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों का केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह से परिचय कराया। इस मौके पर संभागायुक्त आशीष सक्सैना, चंबल रेंज के आईजी राजेश चावला, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि दतिया हवाई पट्टी से लेकर पीताम्बरा पीठ मन्दिर तक अमित शाह की सुरक्षा में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने माँ पीताम्बरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना कर वनखण्ड़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। गौरतलब है उप्र राज्य चुनावी माहौल गर्म है और इसको लेकर अमित शाह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में झांसी चुनाव प्रचार करने पहुँचे थे। इस मौके पर प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र और लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी सुरेश धाकड़, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक भाण्ड़ेर श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, संभागायुक्त आशीष सक्सैना, चंबल रेंज के आईजी राजेश चावला, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *