Saturday, December 20

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- वोट नहीं देने वालों के लिए योगी ने मंगवाए हैं हजारों बुल्डोजर और JCB

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- वोट नहीं देने वालों के लिए योगी ने मंगवाए हैं हजारों बुल्डोजर और JCB


 नई दिल्ली।

उत्तर प्रदेश में दो चरणों के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है। 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए मतदान होगा। इस बीच हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने हिंदुओं से भाजपा के पक्ष में वोटिंग की अपील करते हुए कहा कि जो लोग योगी आदित्यनाथ को वोट नहीं देंगे उनके लिए हजारों बुल्डोजर मंगवाए गए हैं।

उन्होंने वीडियो मैसेज की शुरुआत 'भारत माता की जय' और 'जय सियाराम' के नारे साथ की। भाजपा विधायक ने कहा, ''कुछ-कुछ इलाकों में सर्वाधिक वोटिंग हुई है। मैं समझता हूं कि योगी जी को नहीं चाहने वालों ने भारी संख्या में वोटिंग की है। मैं यूपी के हिंदु मतदाताओं से अपील करता हूं कि बाहर निकलें और वोट करें। जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते हैं उनके लिए योगी जी ने हजारों जेसीबी और बुल्डोजर मंगवा लिए हैं।''

राजा ने आगे कहा, ''चुनाव के बाद जिन लोगों ने योगी जी को सपोर्ट नहीं किए हैं या नहीं करेंगे, उन सभी इलाकों की पहचान की जाएगी। और पता है न जेसीबी और बुल्डोजर किसके लिए इस्तेमाल किए जाते हैं? मैं यूपी के उन गद्दारों (जो चाहते हैं कि योगी जी फिर से सीएम नहीं बनें) को कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा। नहीं तो यूपी छोड़ के जाना होगा।''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *